मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- उदाकिशुनगंज। अनुमंडल मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में शुभम सिंह मेमोरियल बैडमिंटन नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गंगोरा, उदाकिशुनगंज और ढोलबज्जा की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला तीन राउंड का निर्धारित था, लेकिन उदाकिशुनगंज की टीम ने महज दो राउंड में ही एकतरफा जीत दर्ज कर ली। प्रेम और शिवम की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हर्ष और आनंद को क्रमश: 21-13 और 21-12 अंकों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को प्रधान शिक्षक गोपाल कृष्ण राय के हाथों शील्ड प्रदान की गई। टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रेम, शिवम, आकाश, रूपेश, दीपक, हर्ष, आनंद, मुन्ना सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मैच के दौरान कमेंटेटर रूपेश कुमार और ओमी की उपस्थिति से खेल का रोमांच और बढ़ गय...