मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज के वैतरणी नहर की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। अतिक्रमणकारियों ने नहर किनारे पहले झुग्गी-झोपड़ी से शुरुआत की फिर धीरे धीरे वहां पक्के मकान तक बन चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि सिंचाई विभाग सहित स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। नहर को लोग नाले की तरह इस्तेमाल कर रहे है। शहर से लेकर गांव तक का गंदा पानी और कचरा खुलेआम नहर में फेंका जा रहा है। इससे नहर की जलधारा बाधित हो रही है और सिंचाई व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में खेती के लिए यही नहर एकमात्र प्रमुख साधन है। लेकिन गंदगी, कचरा और अतिक्रमण के कारण खेतों तक पानी पहुंचाना मुश्किल हो गया...