मधेपुरा, सितम्बर 15 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। बिहारीगंज थाना क्षेत्र के राजगंज पंचायत के बैधनाथपुर टोला से शनिवार को अपहृत तीन वर्षीय बच्चे को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। बताया गया कि बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की दोपहर को पंकज कुमार मेहता के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार का अपहरण कर लिया था। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की घेराबंदी और ग्रामीणों की सक्रियता को देखते हुए बदमाश बच्चे को रविवार को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरेली गांव में छोड़ कर भाग निकला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे को बरामद किया। मालूम हो कि शनिवार को दिन के करीब तीन बजे थानाध्यक्ष, बिहारीगंज को सूचना मिली कि राजगंज पंचायत के बैजनाथपुर से एक...