गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। आस्था, श्रद्धा और सूर्य उपासना के महापर्व छठ का समापन मंगलवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो जाएगा। सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालु विभिन्न घाटों से अपने-अपने घर लौटे। व्रती महिलाओं से लेकर अर्घ्य देने वाले पुरुषों के चेहरे पर छठी मैया का आशीर्वाद नजर आ रहा था। देर रात तक घरों में छठी मैया के गीत गूंजते रहे। आस्था का महापर्व कहे जाने वाले छठ पूजा की शुरुआत 25 से हुई थी, जो आज(मंगलवार) को संपन्न होगी। चारदिवसीय महापर्व में रविवार को शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को शहर में करीब 120 घाटों पर अर्घ्य दिया गया। सबसे अधिक भीड़ हिंडन नदी के घाटों पर रही। अर्घ्य देने के बाद सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर वापस लौटे। घाट से वापस आने के दौरान सड़कों पर सिर्फ बांस के...