दुमका, जनवरी 17 -- जामा, प्रतिनिधि।उदय पिंटू मेमोरियल कप ताराजोरा का उद्घाटन मुकाबला ब्रदर्स 11 दुम्मा और विवेकानंद इंग्लिश स्कूल चमराबहियार के बीच शुक्रवार को खेला गया। मैच में ब्रदर्स एलेवन दुम्मा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और विवेकानंद इंग्लिश स्कूल चमराबहियार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद इंग्लिश स्कूल की टीम 14 ओवर में मात्र 77 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स 11 दुम्मा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 10 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया। मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दुम्मा टीम के बिट्टू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन ग्राम प्रधान सत्यनारायण खिरहर एवं उपमुखिया रा...