कन्नौज, दिसम्बर 23 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उटकपुरा गांव में हत्यारोपी उदयवीर का फांसी के फंदे पर लटके मिले शव के मामले में इंदरगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच अभियुक्तों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। इंदरगढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्यारोपी उदयवीर का शव सोमवार को उटकपुरा गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। इस मामले में परिजनों ने हंगामा कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। मृतक के पिता का कहना था कि उसके पुत्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया। मामले में करीब तीन घण्टे तक हंगामा चलता रहा। शव को उठने नहीं दिया गया। बाद में सूचना पाकर एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार देर शाम मौके पर पहुंचे थे। एसपी ने परि...