काशीपुर, सितम्बर 26 -- काशीपुर। देहरादून में एससीईआरटी सभागार में सरकार द्वारा आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजन किया गया। जहां वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज का परीक्षाफल उत्कृष्ट एवं सराहनीय होने पर इस संस्था को पं दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने दिया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष हिमांशु गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल सर्राफ, संजय अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, अभिषेक गोयल समेत पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...