कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- नैनी सेंट्रल जेल में शनिवार की शाम आत्महत्या करने वाले सजायाफ्ता कैदी उदयराज लोधी की आखिरी बार पत्नी से नवरात्र पर मुलाकात हुई थी। इसके बाद जीवित रहते दंपती ने एक-दूसरे का मुंह नहीं देखा। रविवार की रात उसका शव घर पहुंचा तो पूरा गांव चीत्कारों से गूंज उठा। घटना के बाद से घर-परिवार में सिसकियों और करुण क्रंदन का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी 60 वर्षीय उदयराज लोधी 11 जून 2020 को हुई हत्या के एक मामले में दोषी था। उसे व उसके तीन भाइयों को 30 दिसम्बर 2023 को सत्र न्यायाधीश कौशाम्बी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा होने के बाद उदयराज कौशाम्बी की जिला जेल में बंद था। जुलाई 2025 में उसे स्थानांतरित कर केंद्रीय कारागार नैनी में दाखिल कराया गया था। शनिवार शाम करीब छह बजे कारा...