रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के संयोजक प्रो. रविन्द्र कुमार सैनी ने कहा कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद आवश्यक है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह ने कहा कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों को संयुक्त प्रयास करने होंगे। अभिभावक उदयभान तिवारी ने परिषद की बैठकें नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने अधिकाधिक अभिभावकों को परिषद से जोड़ने और नियमित बैठकों के आयोजन का सुझाव दिया। सर्वसम्मति से अभिभावक-शिक्षक परि...