उदयपुर, अक्टूबर 11 -- उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। ऋषभदेव कस्बे के पास मयूर मिल के सामने देर रात करीब 8 बजे पांच वाहनों की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और शवों के चिथड़े हाईवे पर बिखर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हाईवे पर अचानक एक भैंस आ गई। उसे बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे वाहनों से टकरा गई। देखते ही देखते पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी हादसे की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के शीशे और लोहे के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ऋषभदेव थाने के थाना अधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित और उ...