उदयपुर, अगस्त 18 -- सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद देश भर में आवारा कुत्ते चर्चा के केंद्र में हैं। पशु प्रेमी जहां कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं, कई लोग आदेश को सही ठहरा रहे हैं। इन सबके बीच आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। राजस्थान के उदयपुर में 5 साल के एक बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने एक साथ हमला बोल दिया। कुत्ते बच्चे को जमीन पर पटकर उसे घसीटने लगे और काट कर घायल कर दिया। राजस्थान के उदयपुर जिले में आवारा कुत्तों के हमले में 5 साल का एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई जब घर के पास खेलते समय तीन कुत्तों ने बच्चे को नोच लिया। पुलिस ने बताया कि गौतम विहार कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक तीन आवारा कुत्तों के हमले में घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। सीसीटीवी फुटेज में कु...