मेरठ, अगस्त 27 -- अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही द्वारा उदयपुर फाइल फिल्म देखने की अपील करने पर सोशाल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इस पर सचिन सिरोही ने शुक्रवार से सिविल लाइन थाने में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का ऐलान किया है। सचिन सिरोही ने बताया कि सोशल मीडिया से सदर अली नामक व्यक्ति ने धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे या मेरे परिवार को कोई भी हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरठ पुलिस और प्रशासन की होगी। उधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...