गुमला, जुलाई 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के उदनी पंचायत भवन परिसर शनिवार में पंचायत मुखिया डेविड मिंज,पंचायत सचिव धनंजय सिंह एवं आनंद प्रकाश सोरेन की उपस्थिति में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पंचायत मुखिया ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50 लोगों की जांच की गई। जिसमें 13 लोगों का बीपी चेक किया गया तथा सभी को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। बैंक बीसी द्वारा तीन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, तीन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नामांकन और एक नया खाता खोला गया। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड,जाति,आय और आवासीय प्रमाण पत्र का सत्यापन एवं अन्य जरूरी सेवाएं भी प्रदान की गईं। शिविर में सीएसी, वैली, सीएचओ, एएनएम, जीएनएम,...