नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में मुस्लिम बहुल इलाको में शनिवार की सुबह से ही लोगों ने उत्साहपूर्वक बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्यौहार मनाया। राजधानी के पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ एकत्रित हुए। न केवल जामा मस्जिद बल्कि फतेहपुरी मस्जिद, सीलमपुर, ओखला और निजामुद्दीन जैसी मस्जिदों में काफी भीड़ देखी गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। लोग पारंपरिक कपड़े, टोपी पहने और पूरे उत्साह के साथ पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में विशेष नमाज के लिए इकत्रित हुए। इस अवसर पर लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर कई लोग भीड़ के साथ तस्वीर लेते दिखाई दिए। इसके अलावा लोग वीडियो कॉल पर दिल्ली से बाहर के लोगों को बधाई देते देखे गए। जामा मस्जि...