कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में शहीद भगत सिंह की जयंती शनिवार को बड़े ही देशभक्तिपूर्ण अंदाज में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या नीरजा, मिडिल सेक्शन के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर साकेंद्र कुमार, सीसीए कोऑर्डिनेटर गुरजीत कौर, सीसीए प्रभारी प्रदीप सुरीन, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों द्वारा भगत सिंह की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए छात्रों ने भाषण, पीपीटी प्रेजेंटेशन, रोल प्ले और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। कक्षा सातवीं के अरनव भदानी ने रोल प्ले और भाषण के माध्यम से भगत सिंह के जीवन और योगदान को दर्शाया, जबकि युगांत जैन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके संघर्ष और महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रस्तुत किया। छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक में साइमन कमीशन के विरोध और लाला...