दरभंगा, नवम्बर 5 -- बिरौल। जीविका की प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तत्वावधान में स्वीप दूत एवं जीविका कर्मियों की मतदाता जागरूकता संवाद सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि छह नवंबर को सभी मतदाता पूरे उत्साह, जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करें तथा लोकतंत्र के इस उत्सव को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिरौल प्रखंड के अंतर्गत विधान सभा कुशेश्वरस्थान के 73, गौड़ाबौराम के 112 तथा बेनीपुर के 44 सहित कुल 229 बूथों पर बूथ स्तरीय स्वीप दूतों का गठन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ये दूत मतदान दिवस पर घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने और मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वीप दूतों को स्व...