मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। 27 अगस्त यानि बुधवार को भगवान विनायक का जन्मोत्सव है। शहर में इसके लिए छोटी और बड़ी सभी मिलकर लगभग चार से पांच हजार गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। इसके लिए शहर में खुशहालपुर, दिल्ली रोड और लाइनपार सहित कई स्थानों पर प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। यहां से अन्य शहरों के लिए भी प्रतिमाएं भेजी जा रही हैं। जबकि कोल्हापुर,कटक, जयपुर आदि क्षेत्रों से प्रतिमाएं लाकर भी यहां बेची जा रही हैं। इनका यहां ढोल बाजे के साथ लाना और स्थापना के कार्यक्रम भी आरंभ हो गए हैं। बाजार गंज गणेश चौक पर होने वाले श्री गणेश महोत्सव के लिए गणेश प्रतिमा को महाराष्ट्र के कोल्हापुर लाया गया। इसके पहुंचते ही गणपति बप्पा मोर्या का जयघोष होने लगा। दोपहर लगभग 12 बजे प्रतिमा का कपास, अन्न,दूध, फल तथा मिष्ठान ने अधिवास किया गया। अ...