मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता l डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मंगलवार उत्साह पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से अधिवक्ताओं मतदान चल रहा है l दोपहर 12:30 बजे तक लगभग ढाई सौ अधिवक्ता अपने मतधिकार का प्रयोग किया l इससे पहले वन्देमातरम के गायन से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद श्रीवास्तव ने मतदान शुरू कराया l बार एसोसिएशन में कुल 2195 अधिकृत मतदाता हैं l जिनमें 484 अधिवक्ता सोमवार को ही टेंडर मतदान कर चुके हैं l आज शाम चार बजे तक 1711 मतदाता वोट डालेंगे l मतदाता के बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...