फतेहपुर, जनवरी 17 -- देवमई। ब्लाक क्षेत्र के गंगचौली गांव में शुक्रवार को 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उत्सव भवन का पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया। बताते हैं कि उत्सव भवन का निर्माण समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत विकास योजना के तहत करवाया जा रहा है। जिससे गंगचौली सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा मिल सकेगी। फोटो संख्या-23: पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति प्रस्तावित उत्सव भवन का भूमि पूजन करते हुए विधायक ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल फोटो संख्या 6: जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते विधायक विकास गुप्ता फतेहपुर। श्री सीताराम मंदिर शिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गोपाल नगर में शुक्रवार...