गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिल सकती है निःशुल्क विधिक सहायता गोपालगंज,विधि संवाददाता। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपालगंज के तत्वावधान में शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डिप्टी चीफ एलएडीसी मधुसूदन तिवारी ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक अपरिपक्वता के कारण उत्पीड़न या शोषण से बचाव के लिए कानूनी जानकारी का महत्व बताया। उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की 'बच्चों से मित्रवत व्यवहार योजना 2024 के तहत बच्चों के अधिकारों, किशोर अधिनियम 2015, लैंगिक अपराध अधिनियम 2012, बाल अधिकार अधिनियम 2005, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2...