हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी। मंडी के व्यापारियों ने एक जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए कारोबार बंद करने की घोषणा की है। इसके लिए मंगलवार को व्यापारियों ने मंडी प्रबंधन को पत्र सौंपा है। कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। नवीन मंडी परिसर में अतिक्रमण के नाम पर दुकानों की नाप-नोख किए जाने का व्यापारी विरोध कर रहे हैं। इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए सब्जी और गल्ला मंडी के व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। सोमवार को व्यापारियों ने रैली निकालकर मंडी सचिव के कार्यालय का घेराव किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...