सासाराम, सितम्बर 6 -- सासाराम। उत्पाद विभाग की टीम ने सासाराम नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जहां गैरेज में छिपा कर रखा गया विदेशी शराब में बीयर के आलावा विभिन्न कंपनी के विदेशी शराब शामिल है। गुप्ता सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापामारी कर 433.44 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से तकिया में शराब का कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया कि सूचना मिली के तकिया के बढैयाबाग में शराब की बड़ी खेप छिपा कर रखा गया है। उत्पाद निरीक्षक कपिलदेव के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की। जहां गैरेज में बिना नंबर की खड़ी एक कार में भी कुछ शराब भरी पेटियां बरामद हुई। शेष शराब गैरेज में रखा गया था। वहीं से आस-पास के क्षेत्रों में आपूर्त...