सराईकेला, सितम्बर 23 -- सरायकेला। उत्पाद विभाग ने चौका थाना क्षेत्र के हेसाकोचा ग्राम में छापेमारी अभियान चला तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं, 105 लीटर शराब को जब्त करते हुए लगभग 3000 किलोग्राम जावा को नष्ट कर दिया। उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी करायी जायेगी। बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु नियमित छापेमारी अभियान चलाया जायेगा। छापेमारी दल में अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद, चांडिल अंचल, सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद, चांडिल अंचल, बरियार हेंब्रम, गृह रक्षक बल, रंजीत कुमार, गृह रक्षक बल तथा अन्य गृह रक्षक बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...