गोपालगंज, जनवरी 16 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। शहर के बंजारी फोरलेन पर सड़क पार कर मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे उत्पाद विभाग के प्रधान लिपिक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक पूर्वी चंपारण जिले के बेला रामगढ़वा गांव निवासी मोहम्मद शेख हसनैन के 47 वर्षीय पुत्र नौशाद आलम थे। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौशाद आलम पूर्व में पटना में तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला गोपालगंज उत्पाद विभाग में हुआ था। उन्होंने सात जनवरी को प्रधान लिपिक के पद पर योगदान दिया था। गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे वे बंजारी स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान...