बेगुसराय, अक्टूबर 18 -- बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डरहा गांव में शुक्रवार की राम एक युवक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने बखरी-खगड़िया मुख्य पथ को कुछ समय के लिए जाम कर दिया और उत्पाद विभाग की पुलिस के खिलाफ विरोध जताया। परिजनों के अनुसार, डरहा गांव के तीन युवक बखरी-खगड़िया मुख्य पथ पर खड़े थे। इसी दौरान बेगूसराय के उत्पाद विभाग की गाड़ी वहां पहुंची। वाहन को देखकर तीनों युवक भागने लगे। इस दौरान विभाग की टीम ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। वहीं, डरहा गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश सदा पेसर चमरू सदा पुलिस से बचने के प्रयास में पावर हाउस के पास पानी भरे गड्ढे में कूद गया जिससे घटनास्थल पर ही डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने शव की तलाश...