गया, दिसम्बर 13 -- पर्व-त्योहार, शादी-विवाह और खास सीजन में शराब की तस्करी तेज हो जा रही है। मुख्य मौके पर अवैध तरीके से अधिक दामों पर बिक्री को लेकर शराब का धंधा जोर पकड़ लेता है। इसे देखते हुए उत्पाद विभाग की शराब तस्करी के खिलाफ तेज कर दे रहा है। अक्टूबर में पर्व-त्योहार, नवम्बर में शादी-विवाह और दिसंबर में नए साल को लेकर शराब की तस्करी बढ़ी है। मांगलिक दिन के बाद नए साल के जश्न को लेकर शराब का स्टॉक भी शुरू हो गया है। खासकर अंग्रेजी शराब की। इसका खुलासा हाल के महीनों में पकड़ी गई लाखों की अंग्रेजी शराब से हुआ है। नवंबर में उत्पाद विभाग ने करीब पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। अक्टूबर में छह हजार लीटर से अधिक, जबकि सामान्य दिन यानी सितंबर में चार हजार लीटर ही जब्त की गई थी। करीब 1500 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। एक ओर तस्कर ...