हाजीपुर, जुलाई 8 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना हाजीपुर की टीम ने सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 110 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते हो शराब तस्कर रोड किनारे कार लगाकर फरार हो गया। पुलिस कार एवं शराब को जप्त कर उत्पाद थाने पर लाया। जहां उत्पाद अधिनियम के तहत गाड़ी मालिक एवं फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज किया गया। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह एक गुप्त सूचना मिली कि छपरा मार्ग की तरफ से एक लग्जरी कार में विदेशी शराब को छुपाकर अंजानपीर के रास्ते लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया। टीम में उत्पाद निरीक्...