चाईबासा, जनवरी 22 -- गुवा, संवाददाता। बुधवार को गुवा क्लब के ऑडिटोरियम में सेल प्रबंधन द्वारा संवाद सहभागिता से उन्नति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुवा क्षेत्र के सभी यूनियन पदाधिकारियों को आमंत्रित कर सेल की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, कर्मचारियों की सुविधाओं में सुधार, विभिन्न कॉलोनियों के कायाकल्प तथा बाजार के सौंदर्यीकरण को लेकर सीधा संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 की चतुर्थ तिमाही के लिए निर्धारित उत्पादन एवं डिस्पैच लक्ष्यों की प्राप्ति, टाउनशिप सुविधाओं में सुधार, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के क्रियान्वयन, लागत नियंत्रण उपायों के माध्यम से लाभ प्रदता बढ़ाने तथा चिकित्सा सुविधाओं में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। यूनियन पदाधिकारियों ने प्रबंधन को सहयोग का आश्वास...