बिजनौर, जनवरी 24 -- एनआईजीसी नजीबाबाद में डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष डिप्लोमा के उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। एनआईजीसी नजीबाबाद में डिप्लोमा प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। हरीश (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), प्रिंस मलवा (सिविल इंजीनियरिंग) तथा आकाश कुमार (सिविल इंजीनियरिंग) ने निर्धारित 46 क्रेडिट सफलतापूर्वक अर्जित किया। एमडी अवनीश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू क्रेडिट आधारित प्रणाली छात्रों को तकनीकी दक्षता के साथ रोजगार के लिए भी तैयार कर रही है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिनव अग्रवाल, प्राचार्य पॉलिटेक्निक मानिक गुप्ता एवं डॉ. शिवानी ने भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...