नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में आयोजित समारोह में 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया। ये पुरस्कार 94 अधिकारियों को दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि ये पुरस्कार रेल नेटवर्क के सुचारू संचालन और विकास के प्रति रेल कर्मचारियों के अनुकरणीय समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए गए। मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने व्यक्तिगत उत्कृष्टता के अलावा, उत्तर रेलवे के उन विभागों और मंडलों को 30 दक्षता शील्ड प्रदान किए, जिन्होंने पिछले वर्ष के दौरान विभिन्न परिचालन मानकों में असाधारण प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक मोहित चंद्र, दिल्ली मंडल प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिप...