नई दिल्ली, जून 23 -- Weather News: मॉनसून को लेकर अच्छी खबर है। मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहा है। मॉनसून लगभग पूरे उत्तर भारत को कवर कर चुका है। उत्तर अरब सागर में अभी हालात इसके अनुकूल बने हुए हैं। अब मॉनसून, राजस्थान के और अधिक हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली तक भी पहुंचने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और जम्मू तक भी मॉनसून पहुंच जाएगा। रविवार तक, मॉनसून हिमाचल प्रदेश और जम्मू के अधिकांश हिस्सों, पूरे लद्दाख और कश्मीर, और पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा, जबकि उत्तर-पश्चिमी राज्यों हरियाणा और दिल्ली को छोड़ दिया। मॉनसून की उत्तरी सीमा अब जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला, पठानकोट और जम्मू के माध्यम से गुजर...