हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 12 -- Bihar Weather Today Monsoon Update: बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य में झमाझम बारिश का दौर फिर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र के 6 जिलों में 12 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को कई जगहों पर गरज के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर में अधिक बरसात होने का पूर्वानुमान है। राजधानी पटना में अगले चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को किशनगंज एवं सीतामढ़ी जिले में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया एवं शिवहर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। र...