भभुआ, अगस्त 26 -- कैमूर में सबसे लंबी बनेगी एक्सप्रेस-वे, शहबाजपुर में करेगी प्रवेश एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से चार राज्यों की राह हो जाएगी आसान (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भारत माला परियोजना के तहत बननेवाली एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल की राह आसान हो जाएगी। जानकार बताते हैं कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार के कैमूर जिले में सबसे लंबी बनेगी। कैमूर में इस पथ की लंबाई 52 किलोमीटर होगी, जबकि रोहतास में 36 किलोमीटर, औरंगाबाद में 38 किलोमीटर, गया में 33 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। वैसे यूपी के चंदौली जिले के साथ-साथ औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, रांची, बोकारो, पुरुलिया को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके निर्माण से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल की राह आसान ह...