बुलंदशहर, जुलाई 11 -- खुर्जा के जंक्शन रोड स्थित गोइंका कंपाउंड निवासी लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित बॉडी बिल्डर अमित चौधरी को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार 2025 से कल यानि शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। बता दें कि उन्हें पूर्व में करीब 60 से अधिक बार सम्मानित किया जा चुका है। बॉडी बिल्डर अमित चौधरी ने बताया कि उन्हें नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन के प्रसीडेंट डा. अनिल पर्वतरोही का पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके माध्यम से उन्हें नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित नीर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार 2025 से कल यानि शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। पत्र में डा. अनिल पर्वतरोही बताया है कि सामाजिक कार्य, खेल, उद्यमिता, नेतृत्व, राजनीति, स्वास्थ्य और विज्ञान ज...