मेरठ, अक्टूबर 11 -- 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के सत्र 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के प्रियम गर्ग, शिवम मावी और विजय कुमार प्रतिनिधित्व करेंगे। गाजियाबाद के सलामी बल्लेबाज करण शर्मा को उत्तर प्रदेश टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा गाजियाबाद के ही माधव कौशिक को उत्तर प्रदेश टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 का सत्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। ग्रुप-ए में उत्तर प्रदेश अपना पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ होम ग्राउंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलने उतरेगी। मेरठ के स्टार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को टीम मे बल्लेबाज के तौर पर महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसके अलावा परीक्षितगढ़ के सीना गांव निवासी शिवम मावी को तेज गेंदबाज के रूप में उ...