लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दो से चार दिसम्बर तक होगा। फेस्टिवल की घोषणा अभिनेता राकेश बेदी और अयूब खान ने की। फेस्टिवल का आयोजन पीवीआर सिनेमा सहारागंज में होगा। अभिनेता राकेश बेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार फिल्मों को जिस तरह से प्रोत्साहित कर रही है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने लखनऊ की हरियाली के साथ साथ खानपान और तहजीब की भी तारीफ की। फेस्टिवल के फाउंडर, डायरेक्टर अयूब खान ने कहा कि लखनऊ एक शानदार शहर है और यहां सिनेमा को बेहद प्यार मिलता है। दिसम्बर के पहले हफ्ते में हम तीन दिन का यह फिल्म महोत्सव आयोजित कर रहे हैं। इसी मौके पर आयूब खान ने अपनी आने वाली हिंदी फीचर फिल्म शुभ संगम की भी घोषणा की। जिसकी शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी। फिल्म में राकेश बेदी भी अभिनय कर रहे हैं। फिल्...