शामली, सितम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा ब्लॉक ऊन, जनपद शामली के तत्वावधान में ज्योति बा फूले इण्टर कॉलेज चौसाना, शामली में वार्षिक सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में संगठन के सभी सदस्यों ने भाग लिया और विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं पर विचार किया गया। चौसाना स्थित ज्योतिबा फुले इंटर कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक सभा का आयोजन हुआ।इस दौरान उपस्थित महासभा के सभी सदस्य स्कूलों के संचालनकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिनका महासभा के पदाधिकारी द्वारा निस्तारण किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष कंवरपाल सैनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालय यू डाइस पोर्टल पर अपना डाटा पूर्ण कर लें और शासन द्वारा मांगी गई सूचनाओं को तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय अग्निशमन यंत्र क्रियाशील रखें और जिन विद्यालयों में...