लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नम्बर लिखने वाले छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा का परिणाम 14 जनवरी जारी किया था। इसके बाद पुनर्मूल्यांकन आवेदन शुरू हुआ। इसमें बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उत्तर पुस्तिका पर मोबाइल नम्बर लिखने वाले छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए अर्ह नहीं होंगे। मोबाइल नम्बर लिखने वाले छात्रों को बोर्ड ने शून्य अंक दिए हैं। पुनर्मूल्यांकन 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जा रहे हैं, पेपर फॉर्म नहीं भरे जा सकते। पुनर्मूल्यांकन प्रति प्रश्न पत्र 500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा। आवेदन के बाद पेमेंट विंडो 24 जनवरी तक खुली रहेगी। ...