औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। उत्तर कोयल नहर के कुटकू डैम में फाटक लगाने और मगध की धरती तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर रफीगंज प्रखंड मुख्यालय पर जारी धरना 243वें दिन पर पहुंच गया। इस मौके पर समाजसेवी शाकीब खान ने धरनार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। धरना स्थल पर उपस्थित अहमद रजा खान उर्फ लड्डू खान ने बताया कि आंदोलन को लगातार अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की जीवनरेखा समझे जाने वाले इस नहर का पानी मगध क्षेत्र तक पहुंचाना अब अत्यावश्यक हो गया है। कार्यक्रम में डॉ. तुलसी यादव, सिद्धी यादव और पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने भी आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक मगध की धरती पर उत्तर कोयल नहर का पानी नहीं लाया जाता, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर भोलानाथ वर्मा, डॉ. शिवन...