औरंगाबाद, जुलाई 8 -- अंबा, संवाद सूत्र। उत्तर कोयल नहर परियोजना से जुड़े किसानों को जल्द राहत मिलने वाली है। मुख्य नहर में पानी छोड़ा जा चुका है और जल्द ही यह वितरणियों के माध्यम से खेतों तक पहुंचेगा। कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि बराज में पानी की कोई कमी नहीं है और मंगलवार की सुबह 550 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसमें से नबीनगर डिवीजन को 300 क्यूसेक पानी प्राप्त हो रहा है। मुख्य नहर का पानी अंबा डिवीजन को पार कर रहा है और धीरे-धीरे नहर के अंतिम छोर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी की मात्रा को क्रमबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा और वितरणियों में पानी छोड़ा जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान नहर के तटबंधों की जांच भी की जा रही है ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं, लेकिन पिछले एक-दो दिनों से ...