हरिद्वार, जनवरी 14 -- पहाड़ी महासभा नवोदय नगर इकाई ने आयोजित उत्तरैणी कौथिग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलवार रात लोकसंस्कृति की अनूठी छटा देखने को मिली। सुप्रसिद्ध लोकगायक दर्शन फर्स्वाण की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात तक थिरकते रहे। नंदा राज जात, आक्षरी, माया कु झमका झौला, झुमकी, शिव जटा जैसे पारंपरिक लोकगीतों पर पूरा पंडाल तालियों और उल्लास से गूंज उठा। कार्यक्रम में लोकगायिका शिवानी नेगी ने भी अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं का दिल जीत लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत क्रीम पाउडर, ओटवा बेलेण सहित अन्य लोकगीतों को दर्शकों ने खूब सराहा और जमकर वाहवाही की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत दिनेशानंद भारती रहे, जबकि कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत और राजबीर चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर महंत दिनेशानंद भारती ने सभी ...