बागेश्वर, जनवरी 12 -- उत्तरायणी मेले में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस बिना वर्दी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियुक्त की जाएगी। महिलाओं के साथ अभ्रदता करने वालों पर नजर रहेगी। ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेला तीसरी आंख की नजर में होगा। सोमवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, राजनीतिक तथा धार्मिक है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बाहर से 350 फोर्स पहुंच गया है। एक कंपनी पीएससी के अलावा दो यूनिट एसडीआरएफ भी नियुक्त की गई है। वह इमरजेंसी में काम आएगी। कुमाऊं के सभी जिलों से लगभग फोर्स पहुंच गई है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर 66 सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए गए हैं। सरयू नदी में बने अस्थायी पुलों...