हल्द्वानी, जनवरी 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने उत्तरायणी मेले को लेकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। ड्यूटी प्वाइंट्स पर सुबह आठ बजे से तैनात रहने को कहा गया है। यह भी कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी बहाना बनाकर ड्यूटी से नदारद रहे तो तत्काल विभागीय कार्रवाई होगी। मंगलवार को एसएसपी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि रानीबाग समेत अन्य जहां कहीं भी स्नान घाट हैं, वहां एसडीआरएफ के साथ ही सिविल पुलिस की तैनात के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने दफ्तर में एसपी सिटी मनोज कत्याल से कहा कि ड्यूटी चार्ट रात तक उन्हें मिल जाए। ड्यूटी की मॉनिटिरंग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं एसपी संचार आरडी मठपाल को निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों की न...