देहरादून, सितम्बर 1 -- उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। बीजेपी के दिग्गज नेता और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। रावत का कहना है कि कुछ मामलों में सरकार की निष्क्रियता ने पार्टी की छवि को धक्का पहुंचाया है। यह बयान बीजेपी के अंदरूनी कलह को उजागर करता है, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।त्रिवेंद्र का तंज: धामी सरकार की कार्यशैली पर सवाल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धामी सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में पुलिस ने आठ महीने बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की, जिससे जनता का भरोसा डगमगा रहा है। रावत ने जोर देकर कहा कि बीजेपी की छवि को किसी भी कीमत पर नुकसान...