सहारनपुर, अगस्त 28 -- देहरादून स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित 23वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में सहारनपुर के काज़मी ब्रदर्स ने डबल जीत हासिल की। बड़े भाई हसन हैदर काज़मी ने राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता, जबकि छोटे भाई हुसैन हैदर काज़मी ने पिस्टल स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया। पदक वितरण समारोह में सुभाष राणा ने दोनों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों के पिता मुमताज़ हैदर काज़मी ने इसे सपने के सच होने जैसा पल बताया। इस जीत से सहारनपुर और पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों भाई आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...