देहरादून, जुलाई 13 -- एआईओएस ऑल इंडिया ऑप्थमोलॉजिकल सोसायटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर फैलोशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर के 38 नेत्र रोग विशेषज्ञों को चयनित किया गया है। इसमें उत्तराखंड से दून मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सुशील ओझा एवं एम्स ऋषिकेश डॉ. विनीता गुप्ता को शामिल गया है। दो दिन की ओबीएल पेगल लर्निंग एक्सीलेंस बंगलूरु में आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें लीडरशिप के गुर सिखाए गए। यह कार्यक्रम पांच चरणों में पूरा होगा। इसे करने के बाद फैलोशिप की उपाधि प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...