देहरादून, अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास कार्यों को नई गति प्रदान करते हुए विभिन्न जिलों में विकास कार्यों और सुरक्षा पहलों के लिए 2838.45 लाख रुपए से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में जन कल्याण को बढ़ावा देने और सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की भावना के अनुरूप राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून जिले की दक्षिण शाखा में लक्ष्मण चौक क्षेत्र से बैराज मेहलगांव चौक तक क्षतिग्रस्त पड़ी सीवर...