देहरादून, दिसम्बर 24 -- उत्तराखंड कैबिनेट ने बुधवार को कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी। कैबिनेट ने उत्तराखंड में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए CNG और PNG पर वैट को 20 फीसदी से घटाकर महज 5 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके अलावा लेखकों और कलाकारों के लिए मासिक वृद्धावस्था पेंशन को 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है। सरकार उत्तरकाशी में किसानों से सीधे सेब भी खरीदेगी। PNG और CNG पर VAT घटाया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रधान सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कैबिनट के फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने राज्य में ग्रीन और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए PNG और CNG पर मौजूदा 20 फीसदी वैट को घटाकर 5 फीसदी करने जैसा बड़ा फैसला लिया...