केदारनाथ, जून 15 -- उत्तराखंड में केदारनाथ के पास से हैलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की जान चली गई है। बीते दो माह में हैलीकॉप्टर क्रैश होने का यह पांचवां मामला है। इस तरह बढ़ते एक्सीडेंट के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने दो दिन के लिए हेली सेवाएं स्थगित कर दी हैं। एक्सपर्ट ने इन घटनाओं के होने की तीन बड़ी वजह बताई हैं। जानिए क्या हैं वो कारण?बढ़ते हादसों की तीन बड़ी वजहें 1- खराब मौसम- खराब मौसम के दौरान खराब दृश्यता जैसी स्थिति से एक्सीडेंट का जोखिम बढ़ जाता है। 31 अगस्त, 2024 को भारतीय वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किया जा रहा एक क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर हवा और वजन के कारण संतुलन खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 2- तकनीकी मुद्दे- तकनीकि विफलताएँ या तकनीकी...