हल्द्वानी, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी के गौलापार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 10 साल के मासूम की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका धड़ एक घर के बगीचे में दफन मिला, जबकि सिर और एक हाथ गायब है। आरोप है कि एक संपन्न परिवार ने तंत्र क्रिया के लिए मासूम की बलि दी है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बच्चे का सिर और एक हाथ तालाब में फेंके जाने की बात कही है। पुलिस डॉग स्कावड की मदद से शरीर के अंगों की तलाश करने में जुटी है। मृतक बच्चा मूलरूप से बरेली का रहने वाला था और उसका परिवार यहां गौलापार में बटाई पर खेती करता है। बच्चा सोमवार शाम से लापता था। मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर जब एक घर में तलाशी की तो घर के पास बगीजे में शव दफन होने का शक हुआ। वहां...